रास्ते में खड़ी हो गई अप लाइन की आधा दर्जन ट्रेन

ALLAHABAD: इलाहाबाद से दिल्ली जा रहे पैसेंजर्स को उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब दूरंतो एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। आनन-फानन में दूसरे इंजन का इंतजाम कर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक अप दिल्ली-हावड़ा रूट पर आवागमन ठप रहा। मंगलवार की देर रात इलाहाबाद-दूरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कुछ लेट दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन रात 11.12 बजे चौफटका के पास पहुंची थी कि इंजन फेल हो गया। ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड ने जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को इंजन फेल होने की सूचना दी। हड़कंप मच गया। पैसेंजर्स ने हंगामा खड़ा कर किया। दूसरे इंजन का इंतजाम करके भेजने में एक घंटे लग गए। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन

दूरंतो का इंजन फेल होने की वजह से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन या फिर उससे पहले ही रास्ते में रोक दी गई। नतीजा इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस, ब्रह्मापुत्र मेल, शिवगंगा एक्सप्रेस, पटना दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस लेट हो गई।