-त्यौहारों के मद्देनजर IG ने कानून व्यवस्था को लेकर की रिव्यू मीटिंग, कसे मातहतों के पेंच

VARANASI: आगामी त्यौहारों शिवरात्रि और होली पर पूरे जोन में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आईजी ने मंगलवार को मातहतों संग रिव्यू मीटिंग की। टीपी लाइन में हुई मीटिंग में बनारस, आजमगढ़, मिर्जापुर के मौजूद डीआईजी व एसएसपीज को आईजी अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने अलर्ट होने को कहा। इस दौरान उन्होंने मातहतों को कई निर्देश दिये।

-अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

- घटित होने वाली घटनाओं को गम्भीरता से लें व घटनास्थल पर जनपद प्रभारी सहित संबंधित अफसर तत्काल पहुंचकर निरीक्षण करें।

-बिना विलंब किए उचित धाराओं में केस दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई करायें, साथ ही सीनियर ऑफिसर को भी अवगत करायें।

- इनाम घोषित व वांछित क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी की जाये।

- विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाये।

- छोटी-छोटी घटनाओं को भी तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करायी जाये।

-शिवरात्रि पर्व पर रूट डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था आदि समय से सुनिश्चित कराते हुए पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया जाये।

-होली से पूर्व विवाद त्योहार रजिस्टर का अवलोकन एवं पीस कमेटी की मीटिंग कराई जाये।

- घटनाओं से सम्बन्धित माल की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करायी जाये।

-सफेदपोश अपराधी, भू-माफिया, खनन व शराब माफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।

- गुण्डा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलना, जिला बदर, अवैध संपत्तियों को कुर्क कराने की कार्रवाई में तेजी लाई जाये।

- महिला अपराध में कमी के लिए स्कूल कॉलेजों के बाहर चेकिंग अभियान चलाने को कहा।

-वूमेन पावर हेल्प लाइन से ज्यादा से ज्यादा ग‌र्ल्स को जोड़ने के लिए प्रॉपर प्रचार करने का भी आदेश।