ब्राजील का अपमान

फीफा ने एक शर्मनाक 'यू-टर्न' लेते हुए ब्राजील से माफी मांगी है. फुटबॉल की वैश्विक संस्था ने ब्राजील से विश्व कप के लिए प्रचार सामग्री वापस ले ली है, जिसमें स्थानीय परंपराओं का मजाक उड़ाया गया है. खेल मर्चेंडाइजर एडिडास ने कुछ हफ्ते पहले बाजार से ऐसी टी-शर्ट वापस ली थी, जिस पर ब्राजीलवासियों ने आपत्ति जताई थी. अब फीफा ने बाजार से वह सामग्री भी हटा ली है, जिसमें ब्राजीलवासियों को अधीर और अराजक बताया है और उन्हें समय पर काम नहीं करने वाला दर्शाया गया है.

मजाक पड़ा भारी

फीफा ब्राजील से लगातार इस बारे में शिकायत कर रहा है कि जून-जुलाई में होने वाले विश्व कप के लिए स्टेडियमों का निर्माण बहुत धीमी गति से हो रहा है. 31 दिसंबर की समयसीमा तक 12 में से 6 स्टेडियम पूरे नहीं हुए थे. इसके बाद फीफा ने कहा कि ब्राजील में चीजें ज्यादातर अंतिम मिनट में ही पूरी होती हैं. फीफा ने स्वीकार किया कि उनका मजाकिया प्रयास उलटा पड़ गया. फीफा ने बयान में कहा कि यह हल्के-फुल्के अंदाज में किया गया था और इसका अर्थ बिल्कुल भी ब्राजील की आलोचना करना नहीं था.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

inextlive from News Desk