पहला हाफ बराबर

इस्तादियो नेसियोनल में खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में पहले हाफ तक दोनों टीमें बराबर रहीं. दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर कई बार आक्रमण किया लेकिन किसी को भी कामयाबी नहीं मिली. पहला गोल दूसरे हाफ के 64वें मिनट में कोलंबिया के जेम्स रोड्रिग्ज ने किया. कोलंबिया की ओर से हमलों का सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा. जिसका फायदा भी उन्हें मिला.

मैच के 70वें मिनट में जुआन क्विंतरो ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. आइवरी कोस्ट ने दो गोल से पिछड़ने के बाद भी हार नहीं मानी. टीम के फॉरवर्ड गेरविन्हो ने तीन मिनट बाद ही शानदार गोल कर बढ़त कम कर दी लेकिन इसके बावजूद वह टीम की हार नहीं टाल सके.   

बदकिस्मत रही आइवरी कोस्ट की टीम

आइवरी कोस्ट के प्लेयर्स ने मैच के 55 परसेंट समय तक गेंद को अपने कंट्रोल में रखा इसके बावजूद उन्हें जीत नसीब नहीं हुई. कोलंबिया ने विपक्षी गोलपोस्ट पर किए हमलों में से दो को गोल में बदलने में कामयाबी पाई वहीं आइवरी कोस्ट 11 हमलों के बावजूद सिर्फ एक को गोल में बदल सका.

बाहर होने का खतरा

आइवरी कोस्ट को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए जहां अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा वहीं जापान और ग्रीस का मैच ड्रा होने की भी प्रार्थना करनी होगी. वहीं कोलंबिया अगर अगला मैच ड्रा भी खेलता है तो वह अगले दौर में पहुंच जाएगा.

inextlive from News Desk