ग्रीस को 5-3 से मात दी

कोस्टा रिका ने पेनल्टी शूटआउट में पहुंचे मुकाबले में ग्रीस को 5-3 से शिकस्त दी. गोलकीपर किलोर नेवास के शानदार बचाव और अपने खिलाड़ियों के सटीक निशाने की बदौलत कोस्टा रिका ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रीस को हरा दिया.

इन खिलाडिंयों ने किए गोल

पेनल्टी शूटआउट में कोस्टा रिका के लिए बोर्जेस, रुईज, गोंजालेज, कैंपबल और उमाना ने गोल किए. ग्रीस की ओर से मित्रोग्लो, लेजारोस और चोलेवास ही सफलतापूर्वक पेनल्टी करने में कामयाब हुए. ग्रीस के गेकास की पेनल्टी को कोस्टा रिका के गोलकीपर नवास ने शानदार तरीके से रोका. सोक्राटिस द्वारा इंजरी टाइम में किए गोल की बदौलत ग्रीस और कोस्टा रिका के बीच खेला गया प्री क्वॉर्टरफाइनल मुकाबला निर्धारित समय तक 1-1 से बराबर रहा. सोक्राटिस ने इंजरी टाइम में गोल करके ग्रीस को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। परिणाम के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें कोस्टा रिका ने 5-3 से बाजी मारी.

ऑस्कर को रेड कार्ड पड़ा भारी

कोस्टा रिका के ऑस्कर ड्यूर्टे को 66वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया. इस कारण उसे बाकी के समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. जो कोस्टा रिका के लिए खतरनाक साबित हुआ. मैच के लास्ट मोमेंट्स में कोस्टा रिका की टीम से लय गायब थी. यही बात ग्रीस के खिलाड़ियों के पक्ष में गई और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए इंजरी टाइम में गोल लगाकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया.

inextlive from News Desk