अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

ग्रुप ई से जहां फ्रांस अपने दोनों मैच जीतकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर चुका है. वहीं इक्वाडोर ने शुक्रवार को होंडुरास को 2-1 से हराकर नेक्स्ट राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. होंडुरास इस होड़ से लगभग बाहर हो चुका है.

वेलेनसिया ने दिखाया कमाल का खेल

अगर किसी प्लेयर ने इस टूर्नामेंट में इक्वाडोर की उम्मीदों को जिंदा रखा है तो वह एनर वेलेनसिया हैं. जिन्होंने टीम के लिए दो मैचों में तीन गोल किए हैं. इस मैच में उन्होंने दो गोल दागे. वहीं यह मैच हारने के बावजूद होंडुरास को इस बात का सुकून हो सकता है कि 1982 के बाद टीम ने वर्ल्ड कप में पहली बार गोल किया है.

रोमांचक रहा मैच

यह मैच भले ही इक्वाडोर की झोली में गया हो लेकिन पहला गोल होंडुरास की तरफ से हुआ. टीम के स्ट्राइकर कार्लो कॉस्टली ने 31वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि यह बढ़त ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रह सकी. सिर्फ तीन मिनट बाद वेलेनसिया ने इक्वाडोर के लिए गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया.

हाफटाइम खत्म होने के ठीक पहले होंडुरास के पास लीड लेने का एक बार फिर मौका आया लेकिन कॉस्टली और जेरी बेंगस्टन के प्रयास को रेफरी ने हैंडबाल करार देकर नकार दिया. वेलेनसिया का दूसरा गोल मैच के 65वें मिनट में आया. इस गोल ने इक्वाडोर को 2-1 से आगे कर दिया.  

वेलेनसिया ने स्विटजरलैंड के खिलाफ भी गोल किया था. उसे आखिरी ग्रुप मैच फ्रांस से खेलना है जिसने शुक्रवार को स्विटजरलैंड को 5-2  से हराया.

inextlive from News Desk