ग्रुप-ई में दूसरे नंबर पर रहा स्विटजरलैंड

स्विटजरलैंड ग्रुप-ई में फ्रांस के बाद दूसरे नंबर पर रहा. फ्रांस सात अंकों के साथ टॉप पर रहा. जबकि होंडुरस छह अंकों के साथ सेकेंड नंबर पर रहा. इक्वाडोर (तीसरे नंबर पर) चार प्वाइंट्स के साथ रहा. होंडुरस को तीनों लीग मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वह अंतिम नंबर पर रहा.

टूर्नामेंट में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शकीरी

इस वर्ल्ड कप में जेर्डन शाकीरी हैट्रिक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे.  उनसे पहले 17 जून को जर्मनी के मुलर ने पुर्तगाल के खिलाफ तीन गोल लगाए थे. उस मुकाबले में जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से शिकस्त दी थी. मुकाबले के पहले हाफ के तीसरे मिनट में जेर्डन ने गेंद जाल में उलझाते हुए स्विट्जरलैंड को होंडुरस के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरा गोल 31वें मिनट में लगाया. गोल का अंतर कम करने में लगे होंडुरस के खिलाड़ियों को उस समय जोरदार झटका लगा, जब जेर्डन ने अपने खाते का तीसरा गोल लगाते हुए हैट्रिक पूरी की. यह गोल 71वें मिनट में लगाया गया था. डरमिक ने होंडुरास के डिफेंडर विक्टर बरनारडेंड को पीछे छोड़ते हुए शकीरी को गेंद थमाई. इस शानदार मौके का शकीरी ने पूरा फायदा उठाया और अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.

inextlive from News Desk