दिन-रात फहराएगा तिरंगा
झंडा बुने हुए पॉलिएस्टर से बनाया गया है. यह 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा है. झंडे का वजन नौ किलो है. इसका निर्माण मुंबई के फ्लैग शॉप में किया गया है. जिस खंभे पर तिरंगा झंडा फहराया गया है, उसका वजन करीब दो टन है. पोल हाईटेंशन स्टील का है. यह दिन-रात फहराएगा और आस-पास हमेशा रोशनी रहेगी. झंडा रात में भी फहराने के लिए गृह मंत्रालय से विशेष अनुमति ली गई है. समारोह नवीन जिंदल और उनके फाउंडेशन दि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अभियान का हिस्सा है.

National News inextlive from India News Desk