अशोक नगर (एएनआई)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा भूखे-नंगे (गरीबी से त्रस्त) कहे जाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के खिलाफ गुरुवार को मध्य प्रदेश में अशोक नगर जिले के राजपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) की एक रिपोर्ट के आधार पर, आईपीसी की धारा 171-जी, 505 (2) और 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।


कमलनाथ एक बड़े उद्योगपति हैं
बता दें कि दिनेश गुर्जर ने 11 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में अशोकनगर जिले के राजपुर में एक उपचुनाव रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज को भूखे-नंगे कहा था। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ एक बड़े उद्योगपति हैं, वे शिवराज चौहान जैसे भूख-नंगे' नहीं हैं। शिवराज सिंह चौहान के पास पहले पांच एकड़ जमीन हुआ करती थी, लेकिन अब उनके पास हजारों एकड़ जमीन है, क्योंकि वे किसानों का खून पी रहे हैं।
हां, मैं भूखे-नंगे परिवार से हूं
कांग्रेस नेता के इस बयान पर पलटवार करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, 'हां, मैं भूखे-नंगे परिवार से हूं, इसलिए उनका दुख-दर्द समझता हूं। सीएम शिवराज सिंह ने यह भी कहा था कि हां मैं गरीब हूं इसीलिए राज्य के गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूं। गरीब हूं इसलिए गरीब मां-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूं। मैं गरीब हूं, इसलिए हर गरीब का दर्द समझता हूं और अपने प्रदेश को भी अच्छे से समझता हूं।

National News inextlive from India News Desk