जज जसबीर सिंह और आर के जैन की पीठ ने पंजाब गवर्नमेंट को आदेश दिया कि वह इंडियन कल्चर को बदनाम करने के लिए तत्काल रैप गायक के खिलाफ कार्रवाई करे. अदालत ने कहा कि हनी सिंह के गाने सुनकर सिर शर्म से झुक जाता है. अदालत ने यह भी कहा कि हनी सिंह का बहिष्कार किया जाना चाहिए.  

आपको बता दें पंजाब के नवांशहर के एक गैर सरकारी संगठन हेल्प की याचिका में कोर्ट से गवर्नमेंट को अश्लील गानों की समस्या पर रोक लगाने के लिए कारगर तंत्र स्थापित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. इससे पहले की सुनवाई में इस संगठन ने कहा था कि औपचारिक शिकायत के बावजूद पंजाब सरकार ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया.

यो यो हनी सिंह के आलोचकों का कहना है कि उनके गाने से महिलाओं के खिलाफ अत्याचार खास तौर पर बलात्कार की मानसिकता को बढ़ावा मिलता है. हनी सिंह के ज्यादातर गानों के बोल अंग्रेजी और पंजाबी में हैं और उन्होंने हाल में ‘खिलाड़ी 786’, ‘कॉकटेल’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं.

National News inextlive from India News Desk