बीजिंग (पीटीआई)। Chat GPT Arrest : चीन में चैटजीपीटी का गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। चीनी पुलिस ने कथित तौर पर एक ट्रेन एक्सीडेंट की फर्जी खबर बनाने और चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके उसे ऑनलाइन प्रसारित करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह चैटजीपीटी के मिसयूज में चीन की पहली गिरफ्तारी बतायी जा रही है। आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है।

क्या है चैटजीपीटी
चैटजीपीटी एक प्रोटोटाइप कम्यूनिकेशन बेस चैटबॉट है। इसे OpenAI कंपनी ने बनाया है। यह Generative Pre-Trend Transformer है। यह आर्टिफिशियल एंटलीजेंस पर काम करता है। चैटजीपीटी सवालों का रिव्यू करते हुए उनके सवालों का जवाब लिखकर देता है। चैटजीपीटी लर्निंग कांसेप्ट पर काम करता है। इतना ही नहीं पूछी गयी पुरानी बातों को रिफरेंस के तौर भी याद रखता है।

कैसे करता है काम
खास बात तो यह है कि जरूरी नहीं कि चैटजीपीटी आपके पूछे गए सभी सवालों का जवाब दे, बल्कि अगर उसे लगता है कि यह सवाल गलत है तो वह उनका जवाब देने से भी मना कर देता है। इसके अलावा अगर किसी सवाल का जवाब गलत दिया तो अपनी गलती को स्वीकार भी करता है। वहीं आर्टिफिशियल एंटलीजेंस की मदद से यह अनुमान लगा सकता है कि आप अगला सवाल क्या पूछ सकते हैं।

अपना अकाउंट बनाएं
चैटजीपीटी पर अकाउंट बनाने के लिए अपने वेब ब्राउजर ओपन करना होगा। इसके बाद चैटजीपीटी लाॅगिन टाइप कर सर्च करें। रिजल्ट आने पर चैटजीपीटी OpenAI के लिंक पर क्लिक कर उसे खोलना होगा। इस दाैरान यहां पर दो आप्शन होंगे। इसमें एक लाॅगिन का होगा दूसरा साइनअप का होगा। नया अकाउंट बनाने के लिए साइनअप पर क्लिक करना है। इसके बाद मांगी गयी डिटेल फिल करनी होगी।


International News inextlive from World News Desk