चार आरोपियों समेत भेजी जेल

फतेहपुर सीकरी। शेख सलीम चिश्ती दरगाह के पीछे कारबां सराय स्मारक के पास तीस सितम्बर को मिले अज्ञात युवक के शव की परिजनो द्वारा शनिवार को शिनाख्त किये जाने के तीसरे दिन हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर दिया गया हैं। मुख्य आरोपी एक महिला समेत पांच को जेल भेजा गया हैं। हत्याकाण्ड की सुत्रधार राजरानी को माना गया हैं।

थाना पुलिस द्वारा हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुये बताया कि अज्ञात मिले शव की शिनाख्त बंटी उर्फ अफजल पुत्र असगर अली निवासी मुक्तसर भंटिडा पंजाब के रूप में होने के बाद पता चला कि मृतक युवक के काफी लम्बे समय से पडोस में रहने वाली राजरानी पत्नी नत्थु सिंह के साथ अवैध सम्बंध थे। राजरानी अफजल को अपने साथ ही रखना चाहती थी लेकिन पांच छह वर्ष पूर्व अफजल ने शादी कर ली। इससे राजरानी खिन्न और नाराज रहने लगी। इससे आहत होकर मुक्तशर भंटिडा में ठेली लगाकर मजदूरी करने वाले आगरा व सीकरी के व्यक्तियों के साथ 29 सितम्बर को बंटी उर्फ अफजल को लेकर आगरा पहुंचे और पिकनीक मनाने की कहकर फतेहपुर सीकरी स्मारक पहुंच गये। मृतक को शराब मे ंनशे की गोलियां पिलाई गई और अचेत होने पर गला काटकर हत्या एवं पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया। पुलिस की मानें तो महिला समेत पांचों आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल किया है।

ये आरोपी भेजे जेल

राजरानी पत्नी नत्थुराम हाल निवासी आजमपाडा जाफरीन वाली गली थाना शाहगंज आगरा, इकबाल व इसरार पुत्रगण वसलुददीन निवासी आजमपाडा जाफरीन वाली गली थाना शाहगंज आगरा, सलमान पुत्र रफीक निवासी मुस्तफा क्वाटर आगरा कैंट थाना सदर आगरा एवं कासिम पुत्र सिराजुददीन निवासी ऊपर पहाड़ मोहल्ला तालाब कस्बा व थाना फतेहपुर सीकरी को हत्याकांड के आरोप में जेल भेजा है।

गिरफ्तार करने वाले टीम

प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज अमित कुमार, एसआई सतेन्द्र सिंह, सर्विलांस टीम के आदेश त्रिपाठी, प्रशांत कुमार, विवेक कुमार, थाना के कांस्टेबल संजय कुमार, पीयूष कुमार व वेदवीर सिंह हैं।