-यात्रा जारी, डेढ़ हजार पैदल व ढ़ाई सौ हेलिकॉप्टर से पहुंचे बद्रीनाथ

-मौसम खराब होने से यात्रियों की तादात में खासी गिरावट आने लगी

DEHRADUN : विष्णुप्रयाग के निकट हाथीपहाड़ में मलबा आने से अवरुद्ध बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पांचवें दिन भी अवरुद्ध रहा। लेकिन बावजूद पैदल व हेलिकॉप्टर से यात्रा जारी है। बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर हाथीपहाड़ में यात्रियों को दिक्कतों को सामना होना जारी है।

मलबा हटाने का काम जारी

जोशीमठ में रविग्राम में बनाए गए नए हेलिपैड से सैटरडे को ढ़ाई सौ ने बद्रीनाथ पहुंचे, लेकिन बीआरओ द्वारा हाथीपहाड़ में मलबा हटाने का काम जारी है। केदारनाथ में सैटरडे को 779 यात्रियों के साथ अब तक करीब क्क्9ब्9 यात्री केदार के दर्शन कर चुके हैं। गंगोत्री में 8भ्ब् और यमुनोत्री में 9म्भ् यात्रियों ने दर्शन किए। सैटरडे केदारनाथ में टेंपल कमेटी के कर्मचारी भ्म् वर्षीय गजानंद त्रिवेदी, ऊखीमीठ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शव को केदारनाथ से हेलीकॉप्टर से लाया जाएगा। बद्रीनाथ यात्रा मार्ग प्रभावित होने के कारण अब यात्रियों की तादात में खासी गिरावट आने लगी है।