मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संकट के बीच यूपी के मुरादाबाद में नवाबपुरा इलाके में 15 अप्रैल को सर्वे करने गई हेल्थ टीम और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में करीब 17 लोग गिरफ्तार हुए थे। इनमें से कल पांच आरोपियों के कोरोना वायरस पाॅजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार शाम को जैसे ही टेस्टिंग की रिपोर्ट आई पूरा नागफनी पुलिस स्टेशन का स्टाफ क्वाॅरंटीन हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित पाठक के मुताबिक, नागफनी के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सहित सभी पुलिसकर्मी आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर जेल शिफ्टिंग के दाैरान उनके संपर्क में आए थे।

73 पुलिसकर्मियों को क्वाॅरंटीन किया गया

सभी पुलिस को क्वाॅरंटीन किया गया है और पुलिस स्टेशन को सैनेटाइज किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि 73 पुलिसकर्मियों को क्वाॅरंटीन किया गया है। वहीं कोरोना पाॅजिटिव पाए गए आरोपी पांच हमलावराें को दिल्ली रोड पर एक पब्लिक स्कूल में बनी अस्थायी जेल में रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर और क्वाॅरंटीन सेंटर की नर्स सहित कोराेना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक तीन मौतें हुई हैं।

जिला जेल में बंद एक कैदी भी कोरोना पाॅजिटिव

नए मामलों में जिला जेल में बंद एक कैदी भी है। उसे कार चोरी करने के आरोप में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एमसी गर्ग ने मुरादाबाद में बताया कि कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या 69 पहुंच गई है। सीएमओ ने कहा कि रामपुर निवासी 70 वर्षीय एक शुगर पेशेंट तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में क्वाॅरंटीन था। उसने मंगलवार को महामारी के कारण दम तोड़ दिया है।

National News inextlive from India News Desk