प्राइस डिस्काउंट मिल रहा
देश की बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने उपभोक्ताओं के लिए अक्सर ही धमाकेदार पेशकश करती है। ऐसे में अब फ्लिपकार्ट अपने उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक एक्सचेंज प्रोग्राम लाने का ऐलान किया है। जिसमें अब लोग इस पर अपनी पुरानी टीवी और पुराने स्मार्टफोन को देकर नया टीवी सेट व नया स्मार्टफोन ले सकेंगे। फ्लिपकार्ट ने एक पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत की है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के इस एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने टीवी पर नया टीवी लेने पर प्राइस डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही 2500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। अपने इस एक्सचेंज प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने कई बड़ी मोबाइल कंपनियों से टाइ-अप किया है।

कंपनियों संग टाइ-अप

फ्लिपकार्ट कंपनी के साथ मोटोरोला, जियाओंमी, सैमसंग, लेनोवो जैसी कई बड़ी मोबाइल फोन कंपनियां शामिल हुई हैं। कंपनी का यह एक्सचेंज प्रोग्राम साल भर उपलब्ध रहेगा और साथ ही कंपनी महीने के शुरूआती दो दिनों को बिग एक्सचेंज डेज के तौर पर रखने की योजना बना रही है। कंपनी का यह एक्सचेंज प्रोग्राम साल भर उपलब्ध रहेगा, लेकिन महीने के एक और दो तारीख को यह बिग एक्सचेंज प्रोग्राम के रूप में रहेगा। फ्लिपकार्ट कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन की बिक्री में दुनिया का पांचवा फोन उसकी वेबसाइट से बिक रहा है। जिससे साफ है कि जल्द स्मार्टफोन्स खरीद का आंकड़ा 10 करोड़ पहुंच सकता है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk