3G डुअल सिम टैबलेट है डिजीफ्लिप

सात इंच का डिजीफ्लिप ब्लैक और वाइट कलर्स में अवेलेबल है. इसकी बॉडी मेटल से बनी है. इसकी थिकनेस सिर्फ 9.2 mm और वेट सिर्फ 285 ग्राम है. यह एक कॉम्पैक्ट टैबलेट है. टैबलेट का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड जेली बिन है. इसकी 16 GB की इंटर्नल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड से बढ़ाकर 32 GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. डिजीफ्लिप में 1 GB का रैम और 1.3 Ghz का क्वैड कोर मीडिया टेक प्रॉसेसर है.

टैबलेट के साथ 5,000 रुपये का ऑफर, और भी बहुत कुछ!

नए टैबलेट के साथ फ्लिपकार्ट से शापिंग करने पर 5,000 रुपये तक का ऑफर और साथ में ब्लूटूथ इयरपीस फ्री है. इसके साथ ही टैबलेट के कवर पर 50 फीसदी डिसकाउंट भी है. कंपनी ने यह भी कहा कि टैबलेट की कीमत 9,000 रुपये तक भी जा सकती है. टैबलेट पर फ्लिपकार्ट एक साल की वारंटी भी दे रही है.

फ्लिपकार्ट की मार्केट में पकड़ होगी मजबूत

अभी हाल ही में फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा का एक्विजिशन किया है. टैबलेट लांच करके इसने अपनी राइवल एमेजॉन को कड़ी टक्कर दी है. फ्लिपकार्ट बंगलुरु बेस्ड कंपनी है जबकि एमेजॉन ्मेरिका की कंपनी है. कंपनी टैबलेट के जरिए अपना ऑनलाइन बिजनेस भी प्रोमोट करेगी. फ्लिपकार्ट रिटेल के वॉइस प्रेसीडेंट माइकल ने कहा कि हमने मार्केट में एक गैप देखा और डिजीफ्लिप के जरिए हम इस गैप को भरने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि डिजीफ्लिप खरीदने में कोई रिस्क नहीं है भले ही आप पहली बार टैबलेट खरीद रहे हों.

Digiflip Pro XT712 specifications

    7-inch (1280 x 720 pixels) capacitive multi touch IPS display

    Android 4.2.2 (Jelly Bean)

    Dual SIM (2G + 3G) with dual standby

    1.3 GHz quad-core processor with 500 MHz Mali 400-MP2GPU

    5MP autofocus rear camera with LED flash

    2MP front-facing camera

    3.5mm audio jack

    Dimensions: 113.7 x 185.3 x 9.2 mm; Weight: 285 grams

    Accelerometer, Light Sensor, Proximity sensor

    3G HSPA+ (via SIM card slots), WiFi 802.11 b/g/n , Bluetooth 4.0 LE, GPS / A-GPS, USB OTG

    1GB RAM, 16GB internal memory, up to 32GB expandable memory with microSD

    3000 mAh battery

Technology News inextlive from Technology News Desk