-नदी घाटों और तालाबों के

किनारे धारा -144 लागू

PATNA: उत्तर बिहार में रविवार को भी नदियों के जलस्तर में उतार -चढ़ाव जारी रहा। समस्तीपुर के दियारा क्षेत्र में स्थिति गंभीर बनी रही। दरभंगा जिले के नए क्षेत्रों में पानी घुसने की खबर है। मुजफ्फरपुर जिले में नदियां स्थिर रहीं। पश्चिम चंपारण के दोन क्षेत्र में पहाड़ी नदियां तेजी से कटाव कर रही हैं। रघिया गांव की मुख्य सड़क का आधा हिस्सा नदी की भेंट चढ़ गया है। मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के जयनगर पद्मा गांव के बीच एनएच-104 पर धौरी नदी के डायवर्सन पर पानी बहने से चौथे दिन भी वाहनों का परिचालन ठप रहा।

लोग ऊंची जगहों पर कर रहे पलायन

उधर, समस्तीपुर जिले के पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर और विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का कहर जारी है। गंगा व वाया नदी के जलस्तर में वृद्धि से दस पंचायतों में जलप्रलय की स्थिति बन गई है। लोग ऊंची जगहों पर पलायन करने लगे हैं। पचास हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गई है। तटबंधों पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है। हालात को देखते हुए शाहपुरपटोरी के एसडीओ ने नदी घाटों व तालाबों के किनारे धारा-144 लगा दी है। निबंधित नौका का परिचालन शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा।