मेवेदर से छीना गया खिताब
वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन ने फेमस मुक्केबाज फ्लॉइड मेवेदर से रूल्स तोड़ने की वजह से 'फाइट ऑफ द सेंचुरी' में दिया गया खिताब छीन लिया है। मेवेदर और पकयाऊ के बीच हुई फाइट के लिए WBO और WBC ने ही नियमों में परिवर्तन किया था। परंतु वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए मेवेदर को दोषी ठहरा दिया और इस फाइट में जीते गए अवार्ड को छीन लिया गया। संगठन का कहना है कि मेवेदर ने रूल्स को तोड़ा है। इस वजह से उनसे यह अवार्ड छीना जा रहा है। अब यह अवार्ड अमेरिकी खिलाड़ी टिमोथी ब्रेडली को दिया जाएगा।

मेवेदन ने तोड़ा कौन सा नियम

WBO ने कहा है कि कोई भी बॉक्सर दो अलग अलग वजन कैटेगरीज में शामिल नहीं हो सकता है। ज्ञात हो कि मेवेदर के नाम वेल्टरवेट के अलावा मिडिलवेट कैटेगरी में भी खिताब दर्ज हैं। ऐसे में वह वेल्टरवेट कैटेगरी में आगे फाइट नहीं कर सकते हैं। अब विश्व बॉक्सिंग संगठन ने उन्हें अगले दस दिनों में अपनी वेट कैटेगरी चुनने को कहा है। किसी एक कैटेगरी को चुनने के बाद ही मेवेदर आगे फाइट लड़ पाएंगे।

Hindi News from Sports News Desk