मेकओवर के बाद फोक बन गए रिमिक्‍स

चलत मुसाफिर मोह लियो रे

 

1977 में राज कपूर और वहीदा रहमान की फिल्म तीसरी कसम के इस गीत ने लोगों के दिल में कुछ ऐसी जगह बनाई कि आज तक लोग इसे भूल नहीं पाए. समय बदला तो गाने के प्रेजेंटेशन और धुनों को बदल कर इसे रिमिक्स बना दिया गया. 

 

काला शाका ला

 

फिल्म आई मिलन की रात भले ही हिट न रही हो लेकिन इस फिल्म में मौजूद गीत काला शाका ला कार्फी चर्चा में रहा था. इस पंजाबी फोक को जब पॉप सिंगर अनामिका ने अपने सुर और ताल में पिरोया तो यह रिमिक्स बन गया. आज भी लोग इस गीत को बहुत पसंद करते हैं लेकिन अनामिका के अंदाज में.

 

 

मेकओवर के बाद फोक बन गए रिमिक्‍स

बंगले के पीछे तेरी बेरी के नीचे

 

लता जी की आवाज में गाया यह फोक गीत उस वक्त का काफी उत्तेजक गीत था. लेकिन डीजे डॉल शेफाली जरीवाला ने इस गाने को अपने तरीके से गाया और डिस्को थेक्स में आज इस गाने पर युवा थिरकते थिरकते नहीं थकते. यह गाना फिल्म समाधी का है और आशा पारिख पर फिल्माया गया है.

 

काला डोरिया

 

यह एक पंजाबी फोक है. शादियों में आज भी जब तक यह गाना नहीं बजता शादी की मस्ती अधूरी सी लगती है. वैसे यह गाना फिल्म जीना मरना तेरे संग का है और रवीना टंडन पर फिल्माया गया है.

 

मेकओवर के बाद फोक बन गए रिमिक्‍स

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में

 

1966 में आई फिल्म साया का यह गीत भी बहुत फेमस रहा. उस वक्त की हिट एक्ट्रेस में से एक साधना ने इस गाने पर जो परफॉर्मेंस दी थी वो लोग कभी नहीं भूल सकते. लेकिन इस गाने का रिमिक्स भी कम जोरदार नहीं है. इस में एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी ऑर मॉडल  रिया सेन ने भी काफी हॉट डांस किया है. यह गाना उत्तरप्रदेश के फोक गीत पर बेस्ड है.

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk