कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 160 Number Solution: आज के समय में मोबाइल फोन में स्पैम कॉल, धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों को देखते हुए सरकार ने ट्रांजेक्शनल और सर्विस वॉयस कॉल के लिए 160 की नई नंबर सीरीज को शुरू किया है। जिससे फ्रॉड कॉल्स को आसानी से रोका जा सकता है, क्योंकि कई तरह के ऐसे मामले आ चुके है जिसमें ऑनलाइन लेनदेन को लेकर लोग बैंक रिप्रेजेंटेटिव बनकर फ्रॉड कॉल करते है। जिसके बाद वो लोगों के बैंक खाली कर देते है, ऐसे में सरकार लोगों को इससे बचाने के लिए नई मोबाइल नंबर सीरीज 160 को शुरू करने वाली है, जिससे यूजर्स किसी भी नंबर से आने वाली फ्रॉड कॉल को पहचान सकेंगे। ये नई नंबर सीरीज फाइनेंशियल कंपनी से आने वाली कॉल होगी, जो की स्मार्टफोन में आसानी से 160 की तीन डिजिटों के साथ शुरुआत में दिखाई देगी, जिसके बाद यूजर तय कर सकेंगे की ये कॉल उठानी है या नहीं।

160 नंबर सीरीज फिलहाल पहले फेज में
160 की मोबाइल सीरीज अभी अपने पहले चरण में है, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा रेगुलेट की जाने वाली सभी संस्थाओं के लिए अलॉट की गई हैं। बाद के फेज में इस नंबर सीरीज को बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थानों जिसमें सरकार, प्राइवेट और ग्लोबल बैंक और सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर शामिल होगें। अभी फिलहाल सरकार, वित्तीय संस्थानों और टेलीकॉम रेगुलेटर के लिए 160ABCXXX फॉर्मेट में नंबर जारी होंगे। AB में टेलीकॉम सर्किल का कोड दिखाया जाएगा, जैसे दिल्ली के लिए 11, मुंबई के लिए 22 वहीं C में टेलीकॉम ऑपरेटर का कोड दिखेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक के साथ ट्राई ने की बैठक
रिपोर्ट की मानें तो भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड, भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने कई वित्तीय संस्थाओं के साथ बैठक की। जिसमें सरकारी, प्राइवेट और विदेशी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के अलावा एसोसिएशन ऑफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया के सदस्य भी शामिल हुए।