- स्पेन निवासी पर्यटक उत्कल एक्सप्रेस से जा रहा था हरिद्वार

आगरा। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते विदेशी पर्यटक से शातिर कीमती मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। पर्यटक ने शोर भी मचाया, मगर ट्रेन के रवाना होते ही उसकी आवाज भी अनसुनी हो गई। स्पेन निवासी गिल मेट्स कॉल आगरा घूमने आए थे। शनिवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से उन्हें उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जाना था। सुबह करीब पौने 11 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन पहुंची। गिल मेट्स कॉल ट्रेन में चढ़ रहे थे तभी एक शातिर उनके हाथ से कीमती आई फोन छीनकर भाग गया। पर्यटक ने शोर मचाया, लेकिन इसी बीच ट्रेन रवाना हो गई। पर्यटक ने ट्रेन में ही ट्रेवलिंग टिकट एक्जामनर (टीटीई) को घटना की जानकारी दी। टीटीई ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचित किया। मथुरा स्टेशन पर जीआरपी ने पर्यटक से जानकारी ली। आगरा जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि पर्यटक द्वारा भरे टीटी फॉर्म के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही हैं।