सुरक्षा उपायों के साथ

भारतीय रेल मंत्रालय अपने यात्रियों को बेहतर बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करता दिखाई दे रहा है। जिसके तहत अब एक और नई सुविधा की शुरूआत रेलवे में होने जा रही है। आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एके मनोचा का कहना है कि भारतीय ट्रेनों में दूसरे देशों के लोग भी अब जल्द ही अपना रिजर्वेशन कराना शुरू कर देंगे। वे आसानी से घर बैठे अपना ऑनलाइन रिजर्वेशन कर सकेंगे। इसके लिए बस उनके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना चाहिए। उनका कहना है कि अभी तक विदेशी यात्रियों को भारतीय ट्रेनों में यात्रा करने के लिए ऑपरेटरों से रिजर्वेशन कराना पड़ता था। इसके साथ ही उनका कहना है कि यह सुविधा कुछ समय पहले भी थी लेकिन तब क्रेडिट कार्ड से दुरुप्रयोग की वजह से बंद हो गई थी। जिससे अब इस बार सुरक्षा उपायों के साथ यह शुरू हुई है।

सुविधाओं में इजाफा

इसके साथ ही एके मनोचा का कहना है कि इससे भारतीय रेलवे की सुविधाओं में इजाफा होगा। वहीं विदेशी यात्रियों का भारत में अतिथि सत्कार भी बेहतर तरीके से होगा। इस सुविधा से उन्हें भारतीय ट्रेनों में अब सफर करने के लिए किसी तरह की पेरशानी नहीं होगी। गौरतलब है कि भारतीय रेल मंत्रालय नए साल की शुरुआत से यात्री सुविधाओं के तहत कई स्कीमों की सौगात दे चुका है। हाल ही एक भारतीय रेलमंत्रालय की ओर से पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जिसके तहत नई ट्रेनों के नमूने को पेश किया गया है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk