- पुलिस कमिश्नर का नया ऑफिस हो सकता है फॉरेंसिक लैब कार्यालय

- नए पुलिस अफसरों के लिए मांगे गए सीयूजी मोबाइल नंबर्स

- पुलिस कमिश्नर ने ज्वाइंड कमिश्नर व पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग

- कमिश्नरी सिस्टम को फॉलो कराने के लिए दिन भर चला मंथन

LUCKNOW : राजधानी में पुलिस कमिश्नर नया ऑफिस महानगर स्थित फॉरेंसिक लैब कार्यालय की बिल्डिंग में हो सकता हैं। वहीं ज्वाइंट कमिश्नर डालीगंज स्थित पुलिस ऑफिस में बैठ सकते हैं। कमिश्नर सिस्टम में तैनात किए गए पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी के साथ-साथ उनके सरकारी कार्यालय व आवास के लिए मंथन किया जा रहा हैं। इसके अलावा उनके नए सीयूजी नंबर भी मांगे गए हैं। फिलहाल कमिश्नरी सिस्टम में लखनऊ में तैनात पुलिस अफसर अपने प्राइवेट नंबर का यूज कर रहे हैं।

लखनऊ को 7 डीएसपी और मिले

कमिश्नरी सिस्टम फॉलो कराने के लिए लखनऊ को 7 डीएसपी और मिले है। डीजीपी ओपी सिंह ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के कुल 13 अधिकारियों का सहायक पुलिस कमिश्नर (एसीपी) पद पर तबादला कर दिया। इनमें से 7 को लखनऊ महानगर और 6 को गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में तैनाती दी गई है। लखनऊ को मिलने वाले डीएसपी के नाम यह है।

नाम कहां थे कहां गए

1.विवेक रंजन राय डीएसपी साइबर क्राइम थाना से लखनऊ सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ नगर

2.अनिल कुमार डीएसपी डीजीपी मुख्यालय से लखनऊ सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ नगर

3.इंद्र प्रकाश सिंह डीएसपी एसटीएफ से सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ नगर

4.स्वतंत्र कुमार सिंह डीएसपी लखनऊ सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ नगर

5.राजकुमार डीएसपी मऊ सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ नगर

6.श्वेता श्रीवास्तव डीएसपी यूपी 112 लखनऊ सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ नगर

7.त्रिपुरारी पांडेय डीएसपी चंदौली सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ नगर

आवास वहीं कार्यालय बदल सकता है

लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के ज्वाइन करने के बाद ही उनके रहने व कार्यालय की साज सज्जा शुरू कर दी गई है। सीपी सुजीत पांडेय का सरकारी आवास कमांड ही रहेगा जो पूर्व में एसएसपी का कैंप कार्यालय रहा था। जबकि उनका ऑफिस दूसरा हो सकता है। डालीगंज स्थित पुलिस ऑफिस में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी व नवीन अरोड़ा बैठ सकते हैं।