नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। वाटसन के रिटायरमेंट की खबर कल से चल रही थी मगर इस दिग्गज खिलाड़ी ने इन खबरों पर आज मुहर लगा दी। वाटसन ने एक ट्वीट के जरिए अपने संन्यास की पुष्टि की। उन्होंने t20stars.com पर 'माई रिटायर अनाउंसमेंट' शीर्षक से एक वीडियो के साथ लिखा, 'जैसे ही एक अद्भुत अध्याय बंद होता है, एक और बहुत ही रोमांचक ओपनिंग होती है। मैं हमेशा सभी के लिए आभारी रहूंगा।'

2002 में शुरु किया था करियर
2002 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले वाटसन ने 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 T20I में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने करीब 14,000 से अधिक रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने 291 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए। वाटसन ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मगर वह लीग क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन अब वह क्रिकेट पूरी तरह से छोड़ रहे हैं। वाटसन ने वीडियो में कहा, 'यह सब एक सपने के रूप में शुरू हुआ। एक युवा बच्चे के रूप में, जब मैं पांच साल का था, तो एक टेस्ट मैच देख रहा था, मैंने अपनी मां से कहा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं। और अब मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं, मुझे लगता है कि मेरे सपने को पूरा करने के लिए मेरा पागलपन था।'

तीन आईपीएल टीमों का रहे हिस्सा
दाएं हाथ के बल्लेबाज शेन वाटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में 145 मैच खेले, जिसमें तीन फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया - राजस्थान रॉयल्स (78 मैच), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (24 मैच) और चेन्नई सुपर किंग्स (43 मैच)। वह दो खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा था - 2008 में आरआर और 2018 में सीएसके के लिए। यही नहीं इस बल्लेबाज ने 2008 और 2013 में दो मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड भी जीते।

एक हैट्रिक भी हैं इनके नाम
आईपीएल में वाटसन ने 137.91 के स्ट्राइक-रेट से 3,874 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 21 अर्धशतक निकले। यही नहीं वाटसन के नाम आईपीएल में 92 विकेट भी दर्ज है जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। वॉटसन ने कहा, "यह वास्तव में सही समय जैसा लगता है, यह जानकर कि मैंने अपने प्रिय सीएसके के लिए अपना आखिरी क्रिकेट मैच खेला, जो पिछले तीन वर्षों में मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है।" एक 39 वर्षीय के रूप में मेरा खेल करियर, मुझे बहुत हास्यास्पद लगता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk