मेलबर्न (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने आगामी बिग बैश लीग में नए नियमों को पेश करने के लिए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को लताड़ा है। वाटसन ने इन नियमों को "नौटंकी" और "गुमराह करने वाला" बताया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने बीबीएल के 10वें सीजन में तीन नए नियमों - पावर सर्ज, एक्स फैक्टर प्लेयर और बैश बूस्ट को शुरू करने का फैसला किया है, जो 10 दिसंबर से शुरू होने वाला है। वॉटसन ने अपनी टी 20 वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, "मैंने आज पढ़ा कि बीबीएल नई नौटंकी पेश कर रहा है, जैसे पावर सर्ज, एक्स फैक्टर प्लेयर और बैश बूस्ट। मेरा सिर्फ इतना कहना है कि जब गाड़ी का पहिया टूटा नहीं तो उसे बदलने की जरूरत क्या है।'

क्या हैं नए नियम
बीबीएल के नए नियमों के मुताबिक, पावर सर्ज बल्लेबाजी टीम को 11 वें ओवर से किसी भी समय दो ओवर के पावरप्ले के लिए कॉल करने की अनुमति देता है, जबकि पारी की शुरुआत में पावरप्ले के सामान्य छह ओवर को घटाकर चार ओवर का कर दिया गया है। दूसरी ओर, एक्स फैक्टर नियम में बीच मैच में खिलाड़ी को बदला जा सकता है। यह खिलाड़ी 12 वें या 13 वें खिलाड़ी के रूप में नामित किया होना चाहिए। जो पहली पारी के 10 वें ओवर के बाद एक बल्लेबाज या गेंदबाज की जगह ले सकता है।

क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं वाटसन
वॉटसन, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में 13 वें आईपीएल के दौरान सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, ने कहा कि परिवर्तन खेल को और अधिक जटिल बना देगा। "इन नए 'विज्ञान प्रयोगों' की जटिलताएं दर्शकों के लिए समस्या पैदा करने वाली हैं। वॉटसन, जिन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और पिछले साल बिग बैश लीग को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 T20I खेले, जिसमें 10,950 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए 291 विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk