मुंबई (पीटीआई)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान वेणुगोपाल राव ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट को अलविदा कह दिया है। आंध्र क्रिकेट एसोशिएशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा, कि आंध्र की रणजी टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिेकटर वेणुगोपाल राव ने रिटायरमेंट ले लिया है। राव ने भारत के लिए 16 वनडे खेले हैं वहीं 65 आईपीएल मैचों का हिस्सा भी रहे। बता दें राव ने भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के डेब्यू के एक साल बाद टीम इंडिया में इंट्री मारी थी मगर वह भारतीय टीम में अपनी जगह कभी भी पक्की नहीं कर पाए।

एक साल में हो गए थे बाहर

37 साल के हो चुके वेणुगोपाल राव को पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका 2005 में मिला था। उस वक्त भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर थी और दांबुला में खेले गए इस मैच में राव को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला हालांकि डेब्यू मैच में वह पचासा या शतक तो नहीं लगा पाए मगर 38 रन अपने खाते में जरूर जोड़ लिए। हालांकि भारत वो मैच 3 विकेट से हार गया था। इसके बाद राव टीम में अंदर-बाहर होते रहे। साल 2006 में अपना आखिरी वनडे खेलने से पहले राव भारत के लिए 16 वनडे मैचों का हिस्सा बन चुके थे। एक साल के इंटरनेशनल करियर में राव ने सिर्फ 218 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

दो साल से नहीं खेले थे फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट

वेणुगोपाल राव भारतीय क्रिकेट टीम से भले ही एक साल में बाहर हो गए मगर अगले 14 सालों तक वह टीम में वापसी की उम्मीद करते रहे। यही वजह है कि वह 2017 तक फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट का हिस्सा रहे। राव ने 121 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेले हैं जिसमें 40.93 की औसत से 7081 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 30 अर्धशतक भी शामिल हैं।

BCCI ने पृथ्वी शाॅ को आठ महीने के लिए किया बैन, डोप टेस्ट में हुए फेल

तीन आईपीएल टीमों का रहे हैं हिस्सा

राव ने 2008 से लेकर 2014 मे आईपीएल में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान वह तीन टीमों से खेले जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं हालांकि इंटरनेशनल की तरह उनका आईपीएल करियर भी ज्यादा चमक नहीं पाया।

Ashes 2019 : जब बल्लेबाजों की टूटी हड्डी-पसली, ये है सबसे विवादित एशेज टेस्ट सीरीज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk