-पनकी का रतनपुर निवासी था मृतक, तीन युवकों को गोताखोरों ने बचाया

-परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम न कराने को लेकर हंगामा किया, पुलिस ने राजी किया

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : भैरवघाट में रविवार को भाभी के अंतिम संस्कार में गया युवक रिश्तेदारों समेत गंगा में डूब गया। शोर शराबे को सुनकर गोताखोर गंगा में कूद गए। उन्होंने तीन युवकों को तो बचा लिया, लेकिन देवर की मौत हो गई। उसकी लाश को गोताखोरों ने बाहर निकाला। एक की मौत से दुखी परिजन एक और मौत होने से सभी गहरे सदमे में थे।

चारों गहरे पानी में चले गए

पनकी के रतनपुर में रहने वाला आनन्द उर्फ बंटी श्रीवास्तव (28) प्राइवेट जॉब करता था। रविवार को उसके ममेरे भाई की पत्नी अंजू की मौत हो गई थी। वो भाई दीपू के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भैरवघाट गया था। वो अंतिम संस्कार होने के बाद संजय, कल्लू और टोटे के साथ गंगा में नहा रहा था कि चारों गहरे पानी में चले गए। उनको डूबते देख रिश्तेदारों ने शोर मचाया तो घाट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गोताखोरों ने गंगा में कूदकर संजय, कल्लू और टोटे को तो बचा लिया, लेकिन आनन्द डूब गया। गोताखोरों ने उसकी लाश को बाहर निकाला। उसकी मौत से घर पर मातम पसर गया। परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम न कराने को लेकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर जाकर उनको समझाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी कर लिया।