ओलांद का पंजाब एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
आज भारत यात्रा पर आये फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का दिल्ली में औपचारिक स्वागत किया जायेगा। ओलांद 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। ओलांद की इस यात्रा में 36 राफेल लड़ाकु जेट डील पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, दोनों देशों के बीच यह करीब 60,000 करोड़ रुपये की डील है। हांलाकि ओलांद पहले ही इस डील पर अपना सकारात्मक रुख दिखा चुके हैं और इसमें किसी खास परिर्वतन की संभावना नहीं देखी जा रही है। इससे पहले रविवार को करीब एक बजे फ्रांसीसी राष्ट्रपति चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वहां पर उनका स्वागत पंजाब व हरियाणा के गवर्नर एंड चंडीगढ़ के प्रशासक प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी , हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद किरण खेर, एडवाइजर विजय देव और गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने गुलदस्ता देकर किया था। 

PM Modi with Hollande

रॉक गार्डन में ओलांद और मोदी ने लिया गिद्दे का आनंद
पंजाब में ही फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रॉक गार्डन में मुलाकात करने के बाद पंजाबी लोकनृत्य गिद्दा देखकर खुश दिखे। करीब पांच मिनट तक खड़े होकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने गिद्दा देखा। रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत चंडीगढ़ से हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बजकर 10 मिनट पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधा फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए 2:20 बजे रॉक गार्डन पहुंच गए। 2:30 पर फ्रांस के राष्ट्रपति होटल ताज से निकलकर सीधा रॉक गार्डन पहुंचे। वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रॉक गार्डन के फेज-तीन में ओलांद का स्वागत किया। उन्होंने पद्मश्री नेकचंद द्वारा बनाई गई कलाकृति देखी। इस दौरान उन्होंने पंजाबी गिद्दा भी देखा।

दुलर्भ प्रजाति के कछुए के अवशेषों की ली जानकारी
उसके बाद दोपहर 3:40 बजे पर ओलांद और मोदी सेक्टर-10 आर्ट म्यूजियम सेंटर पहुंचे। वहां पर उन्होंने शिवालिक की पहाडिय़ों की खुदाई के दौरान मिले फॉसिल्स को देखा। म्यूजियम सेंटर में हाथियों के दांत के टुकड़े, जबड़ा व घुटनों के अलावा उन्होंने दुर्लभ कछुए की प्रजाति के अवशेष भी देखे और उनके बार में जानकारी ली। इसके बाद करीब 4:00 बजे दोनों नेता होटल ताज पहुंच गए।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk