फेसबुक पेज पर हॉनरी ने लिखा...
37 वर्षीय फ्रेंच खिलाड़ी हॉनरी ने अपने फेसबुक पेज पर जारी किए बयान में लिखा है, '20 साल इस खेल को देने के बाद अब मैंने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने का मन बना लिया है. अब एक नए कॅरियर में हाथ आजमाने की बारी है और मुझे खुशी कि मैं लंदन लौटकर स्काय स्पोर्ट्स में शामिल हो रहा हूं.' गौरतलब है कि फ्रांस की टीम उनके रहते विश्व और यूरोपीय चैंपियन बनी, जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सनल की तरफ से खेलते हुए उनके नाम पर सबसे ज्यादा गोल करने का रिकार्ड है.

आर्सीन वेंगर ने दी थी जानकारी
वहीं, आर्सेनल फुटबॉल क्लब के मैनेजर आर्सीन वेंगर ने हाल ही में बताया था कि हॉनरी किसी न किसी भूमिका में जल्द क्लब के साथ जुड़ सकते हैं. खुद हॉनरी ने भी हाल में कहा था कि वो चैंपियंस लीग अभियान के लिए आर्सेनल टीम की मदद करना चाहते हैं, जिसके लिए वो कई सालों तक खेलते आए हैं. हॉनरी ने पहली बार मोनाको के लिए खेलते हुए सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद वो इटली के क्लब जुवेंटस से जुड़ गए थे. हालांकि उन्होंने अपने कॅरियर का ज्यादा समय आर्सेनल क्लब के साथ ही बिताया और वो कुछ समय तक बार्सिलोना के लिए भी खेले.

आखिरकार ले ही ली विदा
साल 1998 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांसीसी टीम के सदस्य हेनरी ने इस महीने न्यूयॉर्क रेड बुल्स टीम का साथ छोड़ा. ऐसे में ऐसा भी माना जा रहा था कि वह खेलना जारी रख सकते हैं, लेकिन आखिर में उन्होंने खेल से दूर होने का फैसला ले ही लिया.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk