फ्लिपकार्ट पर 70-75% ट्रैफिक

आज समय ऑनलाइन शॉपिंग का है। दिन-प्रतिदिन यूजर्स एप के माध्यम से जितनी शॉपिंग करते हैं वह आकंडा खुद में एक रिकॉर्ड है, शायद इसलिए ऑनलाइन फैशन स्टोर मिंत्रा के बाद, फ्लिपकार्ट ने इस सितम्बर की शुरूआत से केवल एप पर उपलब्ध होने की तैयारी कर ली है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पुनीत सोनी ने पिछले हफ्ते एक टाउन हॉल मीटिंग को संबोधित किया और घोषणा की कि फ्लिपकार्ट इस सितम्बर से केवल मोबाइल एप के रूप में उपलब्ध होगा।इस बाबत पूछने पर फ्लिपकार्ट ने संभावना से इंकार नहीं किया। प्रवक्ता ने बताया कि “ भारत धीरे-धीरे केवल मोबाइल आधारित देश की तरफ बदल रहा है। फ्लिपकार्ट पर 70-75% ट्रैफिक पहले से ही हमारे मोबाइल एप से आ रहा है।

यूजर्स को बेहतर शॉपिंग अनुभव

हम लगातार अपनी सेवा में एक्सपेरिमेंट कर रहे है ताकि एप पर अपने यूजर्स को बेहतर शॉपिंग अनुभव प्रदान कर सकें। तब तक, हम लगातार डेस्कटॉप और मोबाइल ऑप्शन दोनों अपने ग्राहकों को प्रदान कर रहे हैं।“अभी दो महीने पहले ही मिंत्रा केवल एप आधारित प्लेटफॉर्म बनी है। वैसे स्मार्टफोन के लिए बढ़ती जरूरत ने भविष्य में ऑनलाइन शॉपिंग करने को विवश कर दिया है, मगर इसका भविष्य अभी कितनी दूर तक है, यह स्पष्ट नहीं है क्योंकि भारतीय ग्राहक पूरी तरह से अपने पीसी से शॉपिंग करना बंद करने वाले नहीं लग रहें। एप पर सीमित यूजर्स का होना इसके लिए एक असुविधा हो सकती है।खैर, अभी तो लग रहा है कि फ्लिपकार्ट की यह स्ट्रैटजी सही दिशा में जा रही है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk