खोने का डर नहीं:

आज इस ई-इंश्योरेंस एकाउंट में लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन, हेल्थ जैसी सभी पॉलिसियों को इलेक्ट्रानिक फॉर्म में रखा जाता है। इससे न तो कागज को संभालकर रखने की जरूरत होती है और न उनके खोने का डर। इसके अलावा कई पॉलिसियां होने पर उनको याद रखने की जरूरत भी नहीं होती है। सबसे खास बात तो यह है कि जब भी किसी भी इंश्यारेंस की डिटेल लेनी हो ई-इंश्योरेंस एकाउंट से कुछ ही मिनटों में आसानी से ली जा सकती है।

इलेक्ट्रानिक रिकाडॅ्र्स:

ई-इंश्योरेंस एकाउंट स्कीम में रिपॉजिटरी का एक बड़ा रोल होता है। यह इंश्योरेंस कंपनीज की ओर से जारी की जाने वाली पालिसियों को इलेक्ट्रानिक रिकाडॅ्र्स के रुप में अपने में सहेज कर रखता है। जिससे आसानी से किसी भी पॉलिसी से जुड़े इलेक्टॉनिक फॉर्म खरीदने की सहूलियत लोगों को मिलती है। सबसे खास बात तो यह है कि एक व्यक्ित के पास एक ही ई-इंश्योरेंस एकाउंट होना चाहिए। एक से अधिक एकाउंट मान्य नहीं होंगे।

5 रिपॉजिटरी एक्टिव:

ई-इंश्योरेंस एकाउंट के लिए पांच रिपॉजिटरी सक्रिय हैं। जिसमें एनएसडीएल डाटाबेस मैनेजमेंट, सेंट्रल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी, एसएचसीआईएल प्रोजेक्ट्स, कैम्प रिपॉजिटरी सर्विसेज और कार्वी इंश्योरेंस रिपॉजिटरी शामिल हैं। सबसे खास बात तो यह है कि किसी भी पॉलिसी होल्डर को ई-इंश्योरेंस खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं अदा करना पड़ता है।

डिटेल कभी भी मेनटेन:

इस एकाउंट में सारे टैक्स की डिटेल सीक्रेट रह सकेंगी। जब तक किसी को आपका पासवर्ड नहीं पता होगा वह आपसे जुड़ी कोई जानकारी नहीं ले सकता है। इतना ही नहीं समय समय पर आपको को इसमें हर नई डिटेल भी मिल जाएगी। इसके अलावा एक बार क्िलक करने पर इसमें इंश्योरेंस से जुड़े जानकारी अपने आप खुलकर सामने आ जाएगी। इसमें आप अपनी कोई भी डिटेल कभी भी मेनटेन कर सकते हैं।

ऐसे खोले एकाउंट:

इसे खोलने के लिए तीन स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं। इसमें एक रिपॉजिटरी से फार्म डाउनलोड कर सारी डिटेल भरें। इसके लिए सेल्फ अटेस्ट जन्म तिथि, पैन या यूआईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ और 1 कैंसेल्ड चेक की जरूरत होती है। ये सभी डाक्यूमेंट पर अपने सिग्नेचर स्कैन कर करके देने होंगे। इसके बाद आपके पास इन डाक्यूमेंट की एक पीडीएफ आएगी। उसको अपलोड करते ही रिपॉजिटरी की वेबसाइट पर ई-इंश्योरेंस एकाउंट रेडी हो जाएगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk