नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। G20 Summit 2023 in Delhi : दिल्ली भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन में वर्ल्ड लीडर्स की मेजबानी करने के लिए तैयार है। भारत 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में 20 सदस्य देशों सहित 40 देशों के नेता और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। यहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए 24 × 7 की निगरानी की जाएगी। हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं राजधानी दिल्ली को भारतीय संस्कृति की सुंदर कलाकृतियों के साथ सजाया गया है।


'भारत मंडपम' में होगा आयोजन
बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के साथ, उनके खाने पीने व चारों ओर घूमने व ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। खास बात तो यह है कि जिस स्थान पर इस जी -20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाना है वह जगह प्रागी मैदान में आईईसीसी कन्वेंशन सेंटर में भारत मंडपम है। 'भारत मंडपम' बनाने में लगभग 2,700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसकी भव्यता ऐसी है कि जब जी -20 की बैठक यहां आयोजित की जाएगी, तब पूरी दुनिया भारत के बढ़ते कद के बारे में पता होगी। भारत मंडपम को मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट पर एक महीने पहले तैयार किया गया है।


जी -20 में ये देश है शामिल
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी20) में 19 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, अमेरिका यूके और यूरोपीय संघ आदि शामिल हैं। वहीं भारत ने अतिथि देशों के रूप में बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है।

National News inextlive from India News Desk