- कमिश्नर की अध्यक्षता में गंगाजल सप्लाई की डेट की गई तय

आगरा। जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स से बुधवार को गंगाजल की आपूर्ति संभव हो सकेगी। ऐसा दावा अफसरों द्वारा किया गया है। मंगलवार को कमिश्नर अनिल कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग में गंगाजल की आपूर्ति की तिथि निर्धारित कर दी गई। इस बारे में गंगाजल प्रोजेक्ट के जीएम पीयूष पंकज ने बताया कि 20 जनवरी तक जीवनी मण्डी, जल शोधन संयत्र से गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो सकी थी। मंगलवार को गंगाजल फिल्टरेशन की प्रक्रिया में लिया गया है। इससे आपूर्ति 22 जनवरी से सम्भावित है।

शुरुआत में होगी 90 एमएलडी की आपूर्ति

शुरुआत में 90 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसमें 30 एमएलडी गंगाजल मिलाया जाएगा। एक सप्ताह तक 90 एमएलडी की आपूर्ति होगी। क्योंकि अभी 45 एमएलडी प्लांट का रेनोवेशन किया जा रहा है। दो सप्ताह के बाद 135 एमएलडी की आपूर्ति शुरु की जाएगी। इसके बाद 90 एमएलडी के प्लांट का रेनोवेशन किया जाएगा। दो महीने बाद तीनों प्लांट से आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान मेयर नवीन जैन, योगेन्द्र उपाध्याय, राम प्रताप सिंह चौहन, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, मुख्य अभियन्ता जल निगम आरके गर्ग, जीएम जलकल आरएस यादव समेत अन्य मौजूद रहे।