साई ने ये बयान अमरीकी मीडिया में आई उस खबर के बाद जारी किया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने दक्षिण कोरिया और इराक़ में अमरीका की मौजूदगी के विरोध में आयोजित कन्सर्ट में अपनी प्रस्तुति दी थी.

साल 2002 में एक कन्सर्ट के दौरान साई ने मंच पर अमरीकी टैंक के एक मॉडल को तहस-नहस कर दिया था. साल 2004 में एक अन्य कन्सर्ट में उन्होंने जिस गीत पर प्रस्तुति दी थी, उसमें इराकी कैदियों को प्रताड़ित करने और उनके परिवार वालों को दर्दनाक तरीके से मारे जाने की बात कही गई थी. साई ने कहा है कि उनकी इस हरकत की वजह से जिन्हें दुख पहुंचा, वे उनसे हमेशा ही माफी मांगेंगे.

साई का बयान

साई ने अपने बयान में कहा है, ''मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पक्षधर हूं. लेकिन मैंने समझा है कि इस्तेमाल की जाने वाली भाषा की एक सीमा भी होना चाहिए. गीत के बोलों को जिस तरह समझा गया, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. इन शब्दों की वजह से आपको जो दर्द हुआ, उसके लिए मैं हमेशा ही माफी मांगूगा.''

कॉलेज की पढ़ाई अमरीका से करने वाले साई का कहना है कि वे अपने देश और सारी दुनिया में आजादी के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए अमरीकी लोगों के बलिदान को समझते हैं. उन्होंने कहा, ''हाल के महीनों में मैंने अमरीकी सैनिकों के सामने अपनी प्रस्तुति दी और मुझे इससे सम्मान महसूस हुआ...मैं आशा करता हूं कि वो और तमाम अमरीकी मेरी माफ को मंजूर करेंगे.''

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, विरोध प्रदर्शनों में साई का शामिल होना दक्षिण कोरिया में किसी से छुपा नहीं है लेकिन अमरीका हाल के दिनों तक इससे नावाकिफ था. व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि 21 दिसम्बर को साई के कन्सर्ट में राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार के साथ शिरकत करेंगे.

साई के 'गंगनम स्टाइल' वीडियो ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखने के सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं. इस वीडियो को जुलाई में अपलोड किया गया था और तब से अब तक उसे 90 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.


International News inextlive from World News Desk