धोनी का दौर अभी नहीं हुआ खत्म
फॉर्मर कैप्टन सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी को भारत का बेस्ट कैप्टन करार दिया है। हार के कारण आलोचनाओं का शिकार बने धोनी का बचाव करते हुए गावस्कर ने कहा कि, उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। धोनी काफी प्रतिभाशाली हैं और वह भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकते हैं। आपको बताते चलें कि, बांग्लादेश के खिलाफ भारत 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ गया है। जिसके बाद धोनी ने कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट को मदद मिलती है तो वह कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हैं।

धोनी का कोई नहीं है विकल्प

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आलोचनाओं से घिरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ही समर्थन नहीं किया, बल्कि BCCI के रवि शास्त्री को टीम डायरेक्टर नियुक्त करने के कदम की सराहना भी की। गावस्कर ने एक चैनल से कहा, 'उसने (धोनी) आगे बढ़कर अगुआई की। उसने मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी की। उसने उदाहरण पेश किया। अगर उससे पूरी टीम ने सीख नहीं ली तो मुझे नहीं लगता कि आप कप्तान को दोषी ठहरा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में धोनी के अलावा कोई विकल्प है और मैं उसे ही कप्तान बनाए रखने का समर्थन करूंगा।'

थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत
गावस्कर ने आगे बताया कि, मुझे लगता है कि बीसीसीआइ ने जिन कोचों, सहायक कोचों की नियुक्ति की है उन्हें भारतीय क्रिकेट में सचमुच काफी दिलचस्पी है, उनके कोई व्यवसायिक हित नहीं हैं। उनका असर पड़ेगा, लेकिन ध्यान रहे कि यह तुरंत नहीं होगा इसलिए आपको थोड़ा धैर्य बरतना होगा।'

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk