कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sunil Gavaskar Birthday : सुनील गावस्कर बेशक अब बैटिंग से दूर हैं लेकिन आज भी अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से लाखों दिलों पर राज करते हैं। क्रिकेट वर्ल्ड में वह 'लिटिल मास्टर' के नाम से जाने जाते हैं। 36 साल पहले यानी कि 1987 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सुनील गावस्कर के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। खास बात तो यह है कि इनमें कुछ अनोखे रिकॉर्ड हैं, जो अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है।

डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक रन
डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच में 65 और 67 रन बनाए थे। इस दाैरान भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत भी हासिल की थी। इस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे। यह रिकाॅर्ड कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतक
सुनील गावस्कर के दाैर में वेस्टइंडीज टीम काफी मजबूत मानी जाती थी। कैरेबियाई तेज गेंदबाजों के सामने टिकना काफी टफ होता था लेकिन सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स और मैल्कम मार्शल जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ एक नहीं बल्कि 13 शतक बनाए। यह अब भी वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं।

sunil gavaskar birthday : 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर के वो 5 क्रिकेट रिकॉर्ड्स जिन्‍हें तोड़ने की सोचना भी मुश्किल है

तीन बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय
सुनील अपने करियर में 3 बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में 124 और 220 रन बनाए। इसके बाद 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 111 और 137 रन बनाए थे। यही नहीं सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 107 और 182 रनों की शानदार पारियां खेलीं थी।


टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय
सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में जो 34 शतक लगाए हैं उनमें 4 शतक उन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में लगाए है। यह काफी टफ था क्योंकि चौथी पारी के दौरान आमताैर पर पिच काफी खराब हो जाती है। सुनील कठिन पिचों पर भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। सुनील के बाद सचिन 3 शतकों के साथ दूसरे और मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली 2-2 शतकों के तीसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट ओपनर के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
सुनील गावस्कर के नाम जो पांचवां रिकाॅर्ड दर्ज है वो भी अटूट है। सुनील गावस्कर ने टेस्ट में ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। सुनील गावस्कार ने नंबर 1 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 186 पारियों में 8,511 रन बनाए हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। सुनील गावस्कर के बाद इस लिस्ट में इंग्लैंड के ग्राहम गूच का नाम है। ग्राहम गूच 7,598 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk