उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने घटना में मरने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. साथ ही सीएम ने मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है.  उधर, पीएम मनमोहन सिंह ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मरने वालों के परिजनों को एक लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजे देने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि यह भंयकर हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे के आस-पास हुआ. इस महाकुंभ में करीब पांच लाख लोगों के उपस्थित होने की खबर थी. मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के गायत्री संस्था के संस्थापक श्रीराम शर्मा के शांतिकुंज में यह कुंभ वाला समारोह चल रहा है. गायत्री संस्था के संस्थापक श्रीराम शर्मा के जन्मशती पर यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया था. भगदड़ के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस समारोह में 80 से ज्यादा देशों के गायत्री साधक शिरकत कर रहे हैं.

हरिद्वार के डीएम सैंथिल पांड्यन ने गायत्री परिवार से अपील की है कि वो गायत्री महायज्ञ का आयोजन 10 तारीख से पहले खत्म कर दें. दरअसल, 10 तारीख को कार्तिक पूर्णिमा है और उस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में पहुंचेंगे, इसलिए यज्ञ पहले खत्म करने की गुजारिश की गई है.

National News inextlive from India News Desk