अब होगा डीएनए टेस्ट
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि गीता भारत की बेटी है। उसने अपने परिवार को तस्वीर के जरिये पहचान लिया है। डीएनए टेस्ट के बाद उसे उसके परिवार से मिलाया जाएगा। गीता को पाकिस्तान की मशहूर समाज सेविका बिलकिस एधी ने पाला और उसे गीता नाम दिया और आज 23 साल की गीता इसी नाम से जानी जाती है। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से गीता की कहानी काफी मिलती जुलती है। जैसे कबीर खान के बजरंगी भाईजान ने शाहिदा को घर पहुंचाया, ठीक वैसे ही निर्देशक कबीर खान और सलमान खान तक ने गीता की मदद करनी चाही।


बचपन में गलती से पाकिस्तान पहुंची थी
ऐसा माना जाता है कि गीता बचपन में गलती से सीमा पार करके पाकिस्तानी क्षेत्र में दाखिल हो गई थी। यहां मिलने वाली खबरों के अनुसार, आज से 15 साल पहले जब लाहौर रेलवे स्टेशन पर वह पाकिस्तानी रेंजर्स को मिली, तब उसकी उम्र सात-आठ साल थी। फिलहाल वह कल्याणार्थ संस्था ईदी फाउंडेशन के संरक्षण में है। पंजाब, बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के चार परिवारों ने दावा किया था कि गीता उनकी बेटी है, लेकिन अब गीता ने अपने परिवार को पहचान लिया है।

 

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk