पब्लिकली उड़ाया मजाक

फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता जर्मनी के खिलाडियों ने स्वदेश लौटने पर अपने अभिनंदन समारोह के दौरान अर्जेटीना के खिलाडियों पर जमकर तंज कसे और उनका मजाक उड़ाया. र्ल्ड कप फाइनल में गोल करने वाले मारियो गोएत्जे समेत छह खिलाडियों ने ब्रैंडनबर्ग गेट के सामने खड़े हजारों दर्शकों के सामने अर्जेटीना के खिलाडियों पर ताने मारे. गोएत्जे ने गाते और कूबड़ाते हुए चलकर कहा," अर्जेंटीनी इस तरह चलते हैं." इसके बाद गोएत्जे और अन्य खिलाडियों ने स्टेज पर अकड़कर चलते हुए कहा,"जर्मन इस तरह चलते हैं." मंगलवार को बर्लिन में विजयी पार्टी के दौरान 6 खिलाड़ियों ने पीठ झुकाते हुए गाया, 'गाचो (साउथ अमेरिकंस) इस तरह से चलते हैं. इसके बाद उन्होंने नाचते-कूदते हुए गाना गया, जर्मन इस तरह से चलते हैं.

जर्मन मीडिया ने की आलोचना

खिलाडियों के इस तरह के बर्ताव की जर्मन अखबारों ने कड़ी आलोचना की और लिखा कि इस घटना से पूरी दुनिया के सामने जर्मनी बेहूदी तस्वीर पेश हुई है. वहां के एक अखबार ने लिखा,"ब्रैंडनबर्ग गेट पर विजयी जश्न एक "आत्मघाती गोल" की तरह था." वहीं एक अन्य अखबार में छपा," ये जश्न बेस्वाद था और इसने ब्राजील में हुए कारनामे पर पानी फेर दिया.''

जर्मन फुटबाल फएडरेशन ने किया बचाव

जर्मन फुटबॉल फेडरेशन ने अपनी वर्ल्ड कप विनर टीम के खिलाड़ियों का अर्जेंटीना की हार का मजाक उड़ाने वाले डांस करने के लिये बचाव किया है. जर्मन फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसीडंट वोल्फगैंग नीर्सबाक ने कहा कि खिलाड़ी रूटीन डांस कर रहे थे और उनका इरादा किसी का मजाक उड़ाना नहीं था. उन्होंने कहा कि वह अर्जेंटीनी फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसीडंट जुलियो ग्रोंडोना को लेटर लिखकर उन्हें भरोसा दिलाएंगे कि इसका मतलब अपमान करना नहीं था.

inextlive from News Desk