रोमांचक मैच का रोमांचक फैसला

जर्मनी ने फीफा वर्ल्ड कप के इस रोमांचक मैच में अल्जीरिया को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में 90 मिनट के टाइम तक दोनों टीमों एक-एक गोल करके बराबरी पर थीं. इसके बाद मैच के एक्स्ट्रा टाइम के दौरान जर्मनी ने अल्जीरिया पर एक गोल करके यह मैच जीत लिया और इस मैच की जीत को भी रोमांचक बना लिया.

पेनाल्टी शूटआउट की थी उम्मीद

फीफा वर्ल्डकप के नॉकआउट राउंड में हो रहे मैचों का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हो रहा है. इसलिए जब जर्मनी और अल्जीरिया के मैच में 90 मिनट खत्म हो गए तो स्टेडियम और दुनिया भर में टीवी पर मैच देख रहे फुटबॉल फैन्स को यही लग रहा था कि यह मैच भी पेनाल्टी शूटआउट से होकर गुजरेगा. लेकिन जर्मन फुटबॉलर्स ने पहले दो मिनट के बाद अल्जीरिया के खिलाफ एक गोल कर दिया जिसके बाद अल्जीरिया मैच में वापसी नही कर पाया.

क्वॉर्टरफाइनल में फ्रांस से टक्कर पक्की

इस मैच को जीतने के साथ ही जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के साथ अपनी टक्कर होना पक्का कर लिया है. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए जर्मनी फुटबॉलर थॉमस मुलर ने मैच के एक्स्ट्रा टाइम में आंद्रे शरल को एक बेहतरीन पास दिया जिस पर शरल ने गोलकीपर को पूरी तरह से चौंकाते हुए बॉल को गोलपोस्ट में डाल दिया. हालांकि इसके बाद जर्मनी को अल्जीरिया के गोल रोकने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. इस कोशिश में फिलिप लाम को रेड कार्ड भी मिल गया.

inextlive from News Desk