हाईस्कूल के जिन स्टूडेंट्स को लगता है कि उनको कम मार्क्स मिले हैं वह अपनी कॉपी की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून से 30 जून के बीच में कर सकते हैं. कक्षा 12 के स्टूडेंट्स 27 जून से चार जुलाई के बीच ऑनलाइन अप्लाई करे सकते हैं.

एंसर शीट की फोटोकॉपी पाने के लिए ऑनलाइन अपलाई cbse.nic.in पर करना होगा. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद वेबसाइट कन्फर्मेशन पेज जनरेट कर देगा. कन्फरर्मेशन पेज की कॉपी फीस के साथ रिजल्ट डिक्लेयर होने के 45 दिनों के अंदर सीबीएसई के रीजनल ऑफिस में भेजना होगा.

500 रुपए अप्लाई फीस सीबीएसई के सचिव के नाम में डिमांड ड्रॉफ्ट के रूप में जमा करना होगा. इसके अलावा एडमिट कार्ड की एक फोटो कॉपी भी लगानी होगी. अप्लाई फॉर्म रिसीव होने पर रीजनल ऑफिस 30 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट से स्टूडेंट को एंसर शीट की फोटो कॉपी भेजी जाएगी.

यदि कॉपी में मार्क्स या ग्रेड में गलती पाई जाती है या किसी सवाल को चेक नहीं गया हो तो कॉपी मिलने के 10 दिन के अंदर स्टूडेंट को रीजनल ऑफिस में रिटन में कंप्लेंट करनी होगी.

200 रुपए में कराए मार्क्स की जांच

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को अपने मार्क्स की जांच के लिए एक मौका देने का डिसीजन लिया है. सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. वैसे इस अप्लाई के जरिए एंसर शीट दोबारा चेक नहीं की जाएगी.

 

इसके लिए स्टूडेंट को रीजनल ऑफिस में अप्लाई करना होगा. इसके लिए 200 रुपए फीस लगेगी. तुरंत जांच के लिए 300 रुपए की फीस लगेगी. रिजल्ट डिक्लेयर होने के 21 दिन के भीतर अप्लाई करना होगा. एंसर शीट को चेक करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.

National News inextlive from India News Desk