कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ghoomer Review By Virender Sehwag: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' आज यानी 18 अगस्त को रिलीज हुई। इस फिल्म की कहानी फैंस को काफी इंस्पायरिंग और मोटिवेशनल लगी। डायरेक्टर आर बाल्की की इस फिल्म में जिसमें अभिषेक और संयमी के अलावा शबाना आजमी, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और अंगद बेदी भी लीड रोल में हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Saiyami Kher (@saiyami)

यूं है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये क्रिकेट बेस्ड फिल्म है, जिसमें अनीना दीक्षित (सैयामी खेर) इंडियन टीम के लिए मैच खेलने जा रही होती हैं पर एक दुर्घटना में उसका सीधा हाथ कट जाता है। इस हादसे के बाद अनीना अपनी जिंदगी को कोसते हुए उसे खत्म करने के बारे में सोचने लगती है। उसी बीच एक पूर्व क्रिकेटर (अभिषेक बच्चन) उनके लिए जिंदगी जीने की उम्मीद लेकर आते हैं। साथ ही उसे एक हाथ से क्रिकेट खेलने के लिए ट्रेन करते हैं।

वीरेंद्र सहवाग को कैसी लगी फिल्म?
वीरेंद्र सहवाग ने इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि, "कल मैंने घूमर पिक्चर देखी। बहुत अच्छी लगी। बहुत दिनों के बाद क्रिकेट की पिक्चर देखने में बहुत आनंद आया। क्योंकि इसमें क्रिकेट तो है मगर इमोशन भी है और स्पोस्टस पर्सन का स्ट्रगल क्या होती है इसका आइडिया भी आ जाएगा आपको। खासकर किसी इंजरी से वापस आना कितना अलग लेवल का स्ट्रगल है ये पता चल जाएगा। मै वैसे स्पिनर को रिस्पेक्ट नही देता हूं लेकिन सैयामी खेर ने जो घूमर डाली है वो लाजवाब है। ये रोल बहुत ही मुश्किल था मगर उन्होंने इमोशनल कर दिया। वैसे मैं कोच की भी नहीं सुनता था मगर अभिषेक बच्चन ने ऐसी एक्टिंग की है कि आपको उनकी बात जरूर सुननी पड़ेगी। आई लव दिस गेम, ढेर सारे आंसू लेके जाना क्योंकि आपको रुलाएगी भी।"

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk