इंग्लैंड में 'स्विन्डन बिच एंड स्टिच' निटिंग ग्रुप ने स्तन कैंसर के लिए धन जुटाने के मकसद से क्रोशिए से बुनी हुई 20 फीट लंबी ब्रा तैयार की थी।

लेकिन 200 व्यूज़ मिलने के अलावा इस ग्रुप को इस प्रयास के बावजूद कुछ नहीं मिला है।

ग्रुप की ट्रेसी मेजर कहती हैं, "ये बहुत भारी है। इसके केवल एक कप का वजन लगभग 5 किलो है।"

स्तन कैंसर

'स्विन्डन बिच एंड स्टिच' कंपनी के अनुसार 6.2 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी इस ब्रा को तैयार करने में चार महीने लग गए।

ईबे पर ख़ास 'ब्रा' की नीलामी रही नाकाम

फिलहाल ये ब्रा आनर ब्लैकमैन, बारबरा विंडसर और ट्विग्गी के ब्रा के साथ स्विन्डन के ब्रूनल सेंटर पर डिस्प्ले की गई है।

मिस मेजर का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि इससे स्तन कैंसर के लिए 'अच्छी-खासी रकम' जुटाने में मदद मिलेगी।

दुनिया भर में अक्तूबर महीना स्तन कैंसर जागरुकता अभियान के लिए जाना जाता है।

International News inextlive from World News Desk