-बर्रा विश्वबैंक निवासी और क्राइस्ट चर्च कॉलेज की स्टूडेंट थी

-पिता इटावा में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, सहेली के साथ घर से निकली थी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : रेलबाजार थानाक्षेत्र के नयापुल में गुरुवार को एक छात्रा के लहूलुहान हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राहगीर ने उसको हॉस्पिटल में एडमिट करा पुलिस को जानकारी दी। एसओ ने परिजनों को जानकारी दी। वे भागकर हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तब तब छात्रा दम तोड़ चुकी थी। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस उसकी हादसे में मौत का दावा कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एडमिट कार्ड लेने निकली थी

बर्रा विश्वबैंक में रहने वाले राजेंद्र बाबू वर्मा इटावा में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। उनकी बेटी ट्विंकल वर्मा क्राइस्ट चर्च कॉलेज में बीएससी की स्टूडेंट थी। वो गुरुवार की सुबह सहेली के साथ कॉलेज से एडमिट कार्ड लेने के लिए घर से निकली थी। दोपहर में परिजनों को रेलबाजार पुलिस ने कॉल कर उसके कृष्णा हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी दी। वे भागकर वहां पहुंचे तो ट्विंकल की मौत हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस से जानकारी की तो उन्हें पता चला कि ट्विंकल लहूलुहान हालत में नयापुल के किनारे पड़ी थी। एसओ प्रदीप सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे का मामला प्रतीत हो रहा है। उसकी सहेली का भी पता किया जा रहा है।

----------------

सवाल जो शक के दायरे में हैं

-अगर ट्विंकल सहेली के साथ घर से निकली थी, तो वो नयापुल में अकेले कैसे पहुंची?

-अगर ट्विंकल हादसे का शिकार हुई है तो किसी ने हादसा क्यों नहीं देखा, जबकि नयापुल रोड पर चौबीस घंटे आवागमन रहता है?

-ट्विंकल स्कूटी से थी, अगर वो हादसे में घायल हुई तो उसकी स्कूटी मौके से क्यों नहीं मिली?

-अगर ट्विंकल सहेली के साथ हादसे में घायल हुई तो सहेली कहां है?

-ट्विंकल के चेहरे पर इस तरह के चोट के निशान हैं, जैसे किसी ने ईंट से उसका चेहरा कुचला है?