- समदरिया बालिका महाविद्यालय में आयोजित हुआ छात्रा सम्मान समारोह

SORAON (24 Feb JNN): अगर एक लड़की पढ़ती है तो उससे पूरा परिवार शिक्षित होता है। वह न सिर्फ अकेले आगे बढ़ती है बल्कि पूरे परिवार को आगे बढ़ाती है। इसलिए आवश्यक है कि एजुकेशन में लड़कियों का योगदान बढ़े और उन्हें नए मुकाम हासिल हों। उक्त बातें समाजसेवी व प्रबंधक आशीष दुबे ने कही। वह सोरांव के कटरा दयाराम स्थित समदरिया बालिका महाविद्यालय में आयोजित छात्रा सम्मान समारोह में छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए बोल रहे थे।

सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन

कार्यक्रम में बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व छात्राओं ने भाषण, स्वागत गीत, सम्मान गीत समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जबकि शिक्षा प्राप्त करने के बाद खुद के कंधे पर मिली जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया। बालिकाओं ने एक दूसरे के सम्मान पर तालियां बजाकर दूसरे को प्रोत्साहित किया। इस दौरान डा। अंजुम नसीर, निसरतजबी, रेखा पाण्डेय, मधु शर्मा, राम कैलाश यादव, गीता प टेल, शायमां बानों ने अपने विचार व्यक्त किये। हफीजा, गीता, सौम्या, शमां, परवीन बानों, शायरा बानों, स्नेहा, शबनम, कविता, अनुराधा समेत अन्य छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।