वाशिंगटन (आईएएनएस)। यूनिवर्सिटी के सेंटर फाॅर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को कोविड-19 से दुनिया भर में अब तक 7,893,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से 432,922 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से संक्रमण और इससे हुई मौतों के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है। यहां अब तक 2,093,508 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 115,732 लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के मामले में ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे नंबर पर

देशकोविड-19 से संक्रमण की संख्या
ब्राजील867624
रूस528267
भारत320922
यूके297342
स्पेन243928
इटली236989
पेरू229736
फ्रांस194153
जर्मनी187518
ईरान187427
तुर्की178239
चिलि174293
मेक्सिको146837
पाकिस्तान139230
सऊदी अरब127541
कनाडा100043

संक्रमण से मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर

कोरोना वायरस से संक्रमण से हुई मौत के मामले में यूके को पीछे छोड़कर ब्राजील दूसरे नंबर पर पहंंच गया है। यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 43,332 पहंंच गई है। तीसरे नंबर पर यूके जहां कोविड-19 संक्रमण से 41,783 लोगों की मौत हो चुकी है। चौथे नंबर पर इटली है जहां 34,345 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मर चुके हैं। पांचवें नंबर पर फ्रांस है जहां कोविड-19 के संक्रमण से 29,410 लोगों की मौत हो चुकी है। छठे नंबर पर स्पेन है जहां 27,136 और मेक्सिको जहां 17,141 लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो चुकी है।

International News inextlive from World News Desk