लंदन (पीटीआई) दुनिया के बड़े देश अपनी सेना पर हर साल कितना खर्च करते हैं, हर कोई यह जानने की इच्छा रखता है। स्टॉकहोम स्थित एक थिंक-टैंक ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 2019 में दुनिया में देशों ने अपनी सेना पर पहले से ज्यादा खर्च किया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि दुनिया अमेरिका के बाद चीन (दूसरा) और भारत (तीसरा) ने 2019 में अपनी सेना पर सबसे ज्यादा खर्च किए हैं। इसी तरह, पहली बार दोनों एशियाई देश इस सूची में एक साथ टॉप 3 में शामिल हुए हैं। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में कुल वैश्विक सैन्य खर्च 1,917 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो 2018 की तुलना में 3.6 प्रतिशत अधिक है।

पाकिस्तान और चीन से तनाव के चलते भारत ने किया ज्यादा खर्च

रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन का सैन्य खर्च 2019 में 261 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, 2018 की तुलना में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, भारत ने अपनी सेना पर 71.1 बिलियन डॉलर खर्च किया। पिछले साल की तुलना में भारत ने सैन्य खर्च को 6.8 प्रतिशत तक बढ़ाया है। एसआईपीआरआई के वरिष्ठ शोधकर्ता सीमन टी वेजमैन, 'पाकिस्तान और चीन दोनों के साथ भारत के तनाव और प्रतिद्वंद्विता इसके बढ़ते सैन्य खर्च के लिए खास तौर से जिम्मेदार हैं।' रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच सबसे बड़े खर्चकर्ता अमेरिका, चीन, भारत, रूस और सऊदी अरब हैं। एसआईपीआरआई ने कहा कि पिछले वैश्विक आर्थिक मंदी के आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट संभवतः भविष्य के सैन्य खर्च को बाधित करेगा।

International News inextlive from World News Desk