खोले जायेंगे कुछ विश्ोष केंद्र  
जानकारी है कि इन विशेष केंद्रों पर एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर) युवाओं को खास उपचार दिया जायेगा. इस खास उपचार से उन्हें सामान्य तौर पर जीने लायक बनाया जायेगा. ऐसी युवा नीति की घोषणा होने के बाद तावड़कर ने बताया कि हम समलैंगिकों को सामान्य बनाने के मद्देनजर यह प्रयास करेंगे. इनके लिये नशा मुक्ति केंद्रों की तर्ज पर कुछ विशेष तरह के केंद्र खोले जाएंगे.

क्या होगा विशेष केंद्रों पर  
इन विशेष केंद्रों पर इन्हें प्रशिक्षण देने के अलावा उनके लिए दवाओं का भी इस्तेमाल किया जायेगा. जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि इन विशेष केंद्रो पर बाल अपराधियों, नशा करने वालों और वंचित युवाओं की तरह एलजीबीटी समूह के सभी लोगों की समस्याओं को गहराई के साथ जानने और उनके असल समाधान के लिए एक विस्तृत अध्ययन भी कराया जाएगा.

केंद्र नहीं की अभी कोई टिप्पणी
इन विशेष केंद्रों को लेकर रमेश तावड़कर के बयान पर सत्तारूढ़ भाजपा ने किसी भी तरह की कोई टिप्पणी देने से इंकार किया है. इसपर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. विल्फ्रेड मेस्किटा ने बताया है कि उन्हें तावड़कर के बयान की पूरी तरह से अभी कोई जानकारी नहीं है. न ही अभी यह पता है कि उन्होंने यह बात किस संदर्भ में कही है. ऐसे में डॉ. मेस्किटा ने कहा कि मंत्री का बयान देखने के बाद ही पार्टी इसपर कोई प्रतिक्रिया दे सकेगी.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk