अगर सेफ्टी के लिहाज से कैट होम खरीद रहे हों तो केनेल की जगह केज बेहतर ऑप्शन है. बस हेवी ड्यूटी पैनलिंग वाले केज सेलेक्ट करें, ना कि पतली वायरिंग वाले. केज के पैनल्स कम से कम 8 से 12 गेज की वायरिंग से बने होने चाहिए.

Cat mansion


केज या केनेल जो भी ले रहे हों, लेने से पहले ये चेक करें कि उसमें प्रोफेशनली डिजाइंड रूफ है या नहीं.
कैट केज स्पेशियस है या नहीं, इस बात का ध्यान हमेशा रखें. असल में रिलैक्स होने के लिए, स्ट्रेचिंग और स्क्रैचिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए उन्हें काफी स्पेस चाहिए होती है.

कैट्स अपने नेचर के अकॉर्डिंग बहुत घूमने-फिरने वाली होती हैं इसलिए उनका घर ऐसा होना चाहिए कि उसमें उनकी एंट्री और एग्जिट बहुत आसान हो.

कैट होम पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए ताकि उसमें सफोकेशन ना हो और फ्रेश एयर आती रहे. 

उसके घर में टॉएज भी रखे जा सकते हैं. इससे वो हैप्पी और एक्टिव रहेगी. अगर कै ट के पास खेलने के लिए कुछ नहीं हेाता या वो अकेले रहती हैं तो उन्हें साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर्स होने के चांसेज ज्यादा होते हैं.