नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 150 रुपये घटकर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव मंदे रहने से घरेलू सराफा के रेट में गिरावट आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,935 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी का रेट 1,700 रुपये फिसल कर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। इंटरनेशनल मार्केट में दोनों कीमती धातुओं के भाव गिर गए। सोने का भाव फिसल कर 1,935 डाॅलर प्रति औंस और चांदी का रेट 23.55 डाॅलर प्रति औंस के स्तर तक आ गिरे।

कोमेक्स में सोने का भाव तीन सप्ताह में न्यूनतम

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि स्ट्राॅन्ग लेबर डाटा और यूएस डेट संबंधी खबरों के बाद यूएस ट्रेजरी यिल्ड में उछाल आने से कोमेक्स गोल्ड का भाव तीन सप्ताह के निचले स्तर तक आ गया। नवंबर के बाद यूएस 10 ईयर बाॅन्ड यिल्ड उच्चतम स्तर तक पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk